जानें कौन अब्दुल रहमान मक्की, जिसे भारत ने 7 महीने में घोषित करा दिया ग्लोबल आतंकी, चीन का नहीं चला पैंतरा
Abdul Rehman Makki: अब्दुल रहमान मक्की का ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में शामिल होना भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि अब्दुल रहमान मक्की के खिलाफ एक्शन लेने में केवल 7 महीने का वक्त लगा है। एक समय था जब मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में 10 साल का समय लग गया था।
कौन है अब्दुल रहमान मक्की
भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
मक्की का ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में शामिल होना भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि अब्दुल रहमान मक्की के खिलाफ एक्शन लेने में केवल 7 महीने का वक्त लगा है। एक समय था जब मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में 10 साल का समय लग गया था। यह भारत के बड़ते हुए प्रभाव और दबाव का असर है।
चीन को भी संदेश
अकबरूद्दीन का कहना है कि मक्की का आतंकियों की लिस्ट में शामिल होना इस बात का भी सबूत है कि चीन भारत को विफल नहीं कर सकता। हमारे लोगों पर हमला करने वालों के खिलाफ भारत की न्याय की मुहिम को चीन बर्बाद नहीं कर सकता है। असल में अकबरूद्दीन चीन के जिस कदम की बात कर रहे हैं, वह यह है कि चीन बार-बार वीटो पॉवर के जरिए भारत को झटका देता रहता है। लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाया। इसके पहले पिछले साल जून में चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को अंतिम क्षण में वीटो के जरिए रोक दिया था।
अकबरूद्दीन का कहना है कि जल्द ही साजिद मीर, अब्दुल रऊफ अजहर, शाहिद महमूद और तल्हा सईद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी भी इस लिस्ट में शामिल होंगे।
कौन है अब्दुल रहमान मक्की
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) 1267 प्रतिबंध समिति ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा वांछित मक्की को आईएसआईएल या अल-कायदा से जुड़े होने, उनके लिए वित्तपोषण करने, साजिश रचने, सुविधा प्रदान करने, तैयारी, या कार्यों या गतिविधियों के संयोजन में भाग लेने इनके नाम पर या उनके समर्थन में ‘‘भर्ती करने अथवा उन्हें मदद पहुंचाने वाले कार्य करने और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लश्कर-ए-तैयबा का सहयोग करने के कारण इस सूची में शामिल किया गया है।
मक्की अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी है और जेयूडी की मरकजी (सेंट्रल) टीम और दावती (धर्मांतरण) टीम का सदस्य है। प्रतिबंध समिति ने कहा है कि मक्की को 15 मई, 2019 को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ्तार किया था और वह लाहौर में घर में नजरबंद था। साल 2020 में पाकिस्तान की अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण का दोषी ठहराया और उसे जेल की सजा सुनाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited