भारत यात्रा पर UN चीफ एंतोनियो गुतारेस, PM से मुलाकात सहित कार्यक्रमों में होंगे शरीक

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस मंगलवार से शुरू हुई अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे। जनवरी में दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद से गुतारेस की यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पूर्व अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था।

तीन दिनों की भारत यात्रा पर यूएन चीफ।

मुंबई : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस मंगलवार से शुरू हुई अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे। जनवरी में दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद से गुतारेस की यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पूर्व अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था।

संबंधित खबरें

केवड़िया में पीएम के साथ रहेंगे मौजूद

संबंधित खबरें

संयुक्त राष्ट्र महासचिव 20 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) से संबंधित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे। ‘मिशन लाइफ’ की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में ग्लासगो में सीओपी-26 के दौरान पेश की थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति द्वारा भारत में अपने दो दिवसीय सम्मेलन से करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी भारत यात्रा हो रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed