Viral Video: 'मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश होगा' टीचर अवध ओझा ने PM मोदी की तुलना मुहम्मद गोरी से कर डाली

Avadh Ojha Viral Video: Unacademy के एक टीचर अवध ओझा यह कहते दिख रहे हैं कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा।

Unacademy टीचर अवध ओझा पीएम मोदी पर तंज कसते दिख रहे हैं

Avadh Ojha Video on PM Modi: टीचर अवध ओझा (Avadh Ojha) अपने प्रेरक वीडियो के लिए खासे लोकप्रिय हैं और उनके वीडियो खासे पसंद किए जाते हैं मगर अब जो उनका वीडियो सामने आया है उसे लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है क्योंकि इसमें वो पीएम मोदी पर तंज कसते दिख रहे हैं और वो यह कहते दिख रहे हैं कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें Unacademy के टीचर अवध ओझा यह कहते दिख रहे हैं कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा, वह आगे कहते हैं कि अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मुहम्मद गोरी की भी कोई संतान नहीं थी, वह आगे कहते हैं कि नया संसद भवन मोदी का महल होगा.... उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

करण सांगवान के वीडियो को लेकर भी खासा विवाद

गौर हो कि हाल ही में Unacademy के टीचर करण सांगवान द्वारा छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहने के बाद ये वीडियो सामने आया है, टीचर करण सांगवान के वीडियो को लेकर भी खासा विवाद खड़ा हुआ था।

End Of Feed