'हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को BJP-RSS ने भारी नुकसान पहुंचाया है', वाशिंगटन डीसी में राहुल का गंभीर आरोप

Rahul Gandhi US Visit: प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ‘जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है।’ राहुल ने कहा, ‘जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं।

rahul gandhi

वाशिंगटन डीसी में राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला।

मुख्य बातें
  • अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी
  • वाशिंगटन डीसी में भाजपा और आरएसएस पर बोला तीखा हमला
  • भाजपा,आरएसएस पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान करने का ओराप
Rahul Gandhi US Visit: तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता एवं एलओपी राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। वाशिंगटन डीसी में विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि हमें विश्वास हम भाजपा के खिलाफ चुनाव जीतेंगे। अगले दो से तीन महीने में हम ये चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी संस्थाओं को भाजपा और आरएसएस ने जो नुकसान पहुंचाया है, उन्हें उससे उबारना है। यह इतना आसान नहीं है। राहुल ने कहा कि भारत में एक ढांचा तैयार हो चुका है जो कि विपक्ष पर हमले करता है। जांच एजेंसियां, कानून व्यवस्था जिस तरह से चल रही है, उसे बंद करना होगा। सबसे बड़ी चुनौती संस्थाओं को पहले जैसा तस्टस्थ बनाना है।

भारत में में दो ही लोग कारोबार चला रहे हैं-राहुल

एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि 'हम इंडिया अलायंस वालों का मानना है कि संविधान की रक्षा होनी चाहिए। हममें से ज्यादातर जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं। देश में दो ही लोग अडानी और अंबानी सभी कारोबार चला रहे हैं। हमने गठबंधन की सरकार बेहतर तरीके से चलाया है। हमें पूरा भरोसा है कि हम फिर से गठबंधन की सरकार चला सकते हैं। यह इंडी अलायंस नहीं है जैसा कि भाजपा बताती है। यह इंडिया अलायंस है। लोगों को यह अलायंस पसंद आया है।'

'तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे'

इससे पहले प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ‘जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है।’ राहुल ने कहा, ‘जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं। दलितों को 100 रुपये में से पांच रुपये मिलते हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को भी लगभग इतने ही पैसे मिलते हैं। सचाई यह है कि उन्हें उचित भागीदारी नहीं मिल रही है।’

कारोबार में आदिवासी नहीं-राहुल

उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि भारत की 90 प्रतिशत आबादी भागीदारी करने में सक्षम नहीं है। भारत के हर एक ‘बिजनेस लीडर’ की सूची देखें। मैंने ऐसा किया है। मुझे आदिवासी नाम दिखाओ। मुझे दलित नाम दिखाओ। मुझे ओबीसी नाम दिखाओ। मुझे लगता है कि शीर्ष 200 में से एक ओबीसी है। वे भारत की आबादी का 50 प्रतिशत हैं। लेकिन हम बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यही समस्या है। अब, यह (आरक्षण) एकमात्र साधन नहीं है। अन्य साधन भी हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited