UCC का 'जिन्न': एक तरफ दबा विपक्षी एकता का शोर तो दूसरी तरफ एनडीए में विरोध के बोल, अभी और क्या-क्या होगा?
Uniform Civil Code: 1967 के आम चुनाव में सबसे पहले भारतीय जनसंघ ने देश में समान नागरिक संहिता को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। हालांकि, कांग्रेस सत्ता में आई और यूसीसी का मुद्दा धरा ही रह गया। इसके बाद 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद एक बार फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग ने भारतीय राजनीति में अपनी जगह बनानी शुरू की।
UCC in India
Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले देश में विपक्षी एकता का शोर था। पीएम के दौरे से पहले पटना में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद अगली बैठक की तैयारी चल रही है। हालांकि, जैसे ही पीएम ने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता (UCC) का जिन्न बाहर निकाला, विपक्षी एकता का शोर धीमा पड़ गया।
पूरे देश में चर्चा अब समान नागरिक संहिता की है। उत्तराखंड में तो इसका मसौदा भी तैयार कर लिया गया है और यूसीसी लागू करने की तैयारी है। हालांकि, देश में यूसीसी लागू होने में अभी वक्त है, लेकिन इस मुद्दे ने राजनीति को एक नया मोड़ दे दिया है और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ध्रुवीकरण की पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा इतना महत्वपूर्ण क्यों है और यह जिन्न कैसे बाहर आया? विपक्षी दलों का क्या कहना है? क्या विपक्षी दल भी यूसीसी के समर्थन में हैं? NDA के घटक दलों का इसपर क्या रुख है?
कैसे बाहर आया यूसीसी का जिन्न?
इसे जानने के लिए हमें इतिहास में जाना होगा। 1967 के आम चुनाव में सबसे पहले भारतीय जनसंघ ने देश में समान नागरिक संहिता को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। हालांकि, कांग्रेस सत्ता में आई और यूसीसी का मुद्दा धरा ही रह गया। इसके बाद 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद एक बार फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग ने भारतीय राजनीति में अपनी जगह बनानी शुरू की। तब से लेकर अब तक यह मुद्दा सिर्फ बयानों तक ही सीमित रहा, लेकिन बीते दिनों भोपाल के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, एक ही परिवार में दो लोगों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ। इसके बाद फिर से यूसीसी का 'जिन्न' फिर से बाहर आ गया।
विपक्षी एकता में भी आने लगी दरार
भाजपा, कांग्रेस समेत लगभग सभी दल 2024 के आम चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। नरेंद्र मोदी का सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी दलों में जुगलबंदी हुई है। यूसीसी का जिन्न बाहर आने से पहले देश में इस जुगलबंदी की खूब चर्चा हुई। हालांकि, अब यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे ने देश में घर कर लिया है। इस मुद्दे के सामने आने के बाद विपक्षी एकता में टूट पड़ती दिखाई दे रही है। दरअसल, कांग्रेस, जदयू, राजद, टीएमसी और सपा जैसे राजनीतिक दल इसके विरोध में हैं तो आम आदमी पार्टी ने यूसीसी का सैद्धांतिक समर्थन किया है। इसके अलावा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी इस मुद्दे पर भाजपा के साथ दिखाई दे रही है। शरद पवार की एनसीपी ने अब तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
NDA गठबंधन में भी दिखी नाराजगी
देश में समान नागरिक संहिता को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति कितनी मुश्किल है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह मुद्दा शुरू होने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक दल भी उसके विरोध में सुर उठाने लगे हैं। विशेषकर नॉर्थईस्ट राज्यों में यूसीसी को लेकर विरोध है। भाजपा के करीबी सहयोगी होने के बावजूद मेघायल के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा है कि यूसीसी भारत के वास्तविक विचार के खिलाफ है। इसके अलावा एनडीपीपी ने भी इस मुद्दे पर भाजपा से अलग मत रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, वाशिंगटन में अपराधियों ने ले ली जान
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited