विपक्ष करता रहा हंगामा और राज्यसभा में पेश हो गया यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्राइवेट मेंबर बिल

देश के कई राज्यों में पहले से ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कानून बनाने की तैयारी चल रही है। चुनावों में भी यह मुद्दा जमकर उछलता रहा है। अब इससे संबंधित बिल के राज्यसभा में आने के बाद से यह स्पष्ट है कि सरकार भी इसके पक्ष में आ रही है।

शुक्रवार को राज्यसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर एक प्राइवेट मेंबर बिल (Private Member Bill ) पेश किया गया। इस बिल को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया, हालांकि इस हंगामे का कोई असर नहीं हुआ और बिल को पेश कर दिया गया।

किसने किया पेश

'भारत में समान नागरिक संहिता विधेयक, 2020' को भाजपा के एक सांसद ने प्राइवेट मेंबर बिल के तौर पर राज्यसभा में लाया है। शुक्रवार को लंच के बाद राज्यसभा में गैर सरकारी कामकाज शुरू होने पर सबसे पहले भाजपा के किरोड़ीमल मीणा ने भारत में एकसमान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 पेश किया।

End Of Feed