असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा बोले, जल्द ही देश में लागू की जाएगी समान नागरिक संहिता
असम के सीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा (File photo)
Uniform Civil Code: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी। वह भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे। सरमा ने कहा, भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं। लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे। वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा। वह दिन दूर नहीं है। समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है।
सरमा बोले, तेलंगाना में आने वाला है रामराज्य
असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर सरमा ने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह रामराज्य आने वाला है। उन्होंने कहा कि राजा के पास पांच महीने ही बचे हैं। हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है। हिन्दू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' बनाना है।
तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। सरमा ने कहा कि तेलंगाना सरकार बार-बार बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार करती है और वह बाहर आ जाते हैं तथा सरकार उन्हें जेल में रखने में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने 'राम राज्य' की स्थापना की, हमें विश्वास है कि बंडी संजय तेलंगाना में 'राम राज्य' स्थापित करेंगे। सरमा लोगों से 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने की भी अपील की।
असम में लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे हैं...
असम के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में 600 मदरसों को बंद करने का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम असम में लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे हैं। हम राज्य में मदरसों की शिक्षा को बंद करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि नया भारत उनसे नहीं डरता। सरमा ने कहा कि मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा।
जब तक भारत में हिंदू रहेंगे तब तक खुशहाली रहेगी
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिंदू के नाम पर और कुछ नहीं होगा। सरमा ने कहा कि जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू एकता किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। मेरा मानना है कि जब तक भारत में हिंदू रहेंगे तब तक देश में खुशहाली रहेगी। आज आप पाकिस्तान के हालात देखिए। आज भारत की बागडोर एक हिंदू के हाथ में है। कुछ लोग कहते हैं भारत पिछड़ा है लेकिन मोदी जी ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और देश विश्वगुरु बनेगा।
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि 10 साल पहले किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं था और अब यह एक वास्तविकता बन गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के बारे में किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन ऐसा हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited