Uniform Civil Code: क्या हिंदू, मुस्लिम, ईसाई की कल्चर को मिला देंगे? UCC को लेकर PM मोदी के बयान पर बोले ओवैसी

समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारत के प्रधानमंत्री भारत की विविधता और इसके बहुलवाद को एक समस्या मानते हैं। जब वह यूसीसी की बात करते हैं तो वह हिंदू नागरिक संहिता (Hindu Civil Code) चाहते हैं।

भोपाल में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री भारत की विविधता और इसके बहुलवाद को एक समस्या मानते हैं। इसलिए, वह ऐसी बातें कहते हैं। क्या आप यूसीसी के नाम पर देश से इसकी बहुलतावाद और विविधता को छीन लेंगे? जब वह यूसीसी की बात करते हैं तो वह हिंदू नागरिक संहिता (Hindu Civil Code) चाहते हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं- क्या वह हिंदू अविभाजित परिवार को खत्म कर सकते हैं? जाएं और पंजाब में सिखों को यूसीसी के बारे में बताएं, देखें वहां क्या प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ये बात समझने की जरुरत है। भारत के संविधान में अनुच्छेद 29 राइट टू कल्चर एक मौलिक आधिकार है।

क्या पीएम मोदी सभी कल्चर को मिला देंगे?

भारत के संविधान में धर्मनिपेक्षता और बहुलवाद है। वह भारत के संविधान में अनुच्छेद 25, 26, 29, 14, 19, 21 का हिस्सा है। संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है। हिंदू में जन्म-जन्म का साथ है। ईसाई में आईडू बोलते हैं। क्या आप इस सबको मिल देंगे?

End Of Feed