Defence Budget: रक्षा बजट से खुश हुए राजनाथ सिंह, बोले-अब तक की यह सर्वाधिक रकम, और मजबूत होगी सेना
Defence Sector Budget 2024: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि 'यह बजट 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के समर्थन के लिए कई नीतियों और कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है।'
संसद परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया
- बजट में नए टैक्स रिजीम में बदलाव किया गया है, इससे राहत मिलेगी
- सीमा शुल्क घटाए जाने से सोना-चांदी सस्ता हुआ, मोबाइल फोन भी सस्ता
Defence Sector Budget 2024: बजट 2024 में रक्षा क्षेत्र के लिए हुए आवंटन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जताई है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए अब तक का सर्वाधिक राशि का आवंटन करने के लिए वह सीतारमण को धन्यवाद देते हैं। X पर अपने पोस्ट में रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के लिए जहां तक बजट आवंटन का सवाल है तो 6,21,940.85 करोड़ रुपए का सर्वाधिक आवंटन करने के लिए वह वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हैं। यह राशि भारत सरकार के 2024-25 के कुल बजट का 12.9 फीसद है। साथ ही 1,72,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्यय से सशस्त्र सेनाओं की क्षमताओं में वृद्धि होगी।
हमारे बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को और गति देगा यह बजट-राजनाथ
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे खुशी है कि सीमा सड़कों को पूंजीगत मद के तहत पिछले बजट की तुलना में आवंटन में 30 प्रतिशत की वृद्धि दी गई है। बीआरओ को 6,500 करोड़ रुपये का यह आवंटन हमारे बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को और गति देगा। रक्षा उद्योगों में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और इनोवेटर्स द्वारा दिए गए तकनीकी समाधानों को वित्तपोषित करने के लिए आईडीईएक्स योजना के लिए 518 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।'
यह भी पढ़ें- यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा, जानिए पीएम मोदी ने Budget 2024-25 पर क्या-क्या कहा
'विकसित भारत' बनाने की दिशा में बड़ा कदम-सिंह
उन्होंने आगे लिखा, 'वित्त वर्ष 2024-25 बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई। यह बजट एक समृद्ध और आत्मनिर्भर 'विकसित भारत' बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। समावेशी और तेज गति वाले विकास की दृष्टि से यह बजट भारत के आर्थिक परिवर्तन को गति देगा। यह बजट कई मायनों में अद्वितीय है और सर्वांगीण और समावेशी विकास के लिए एनडीए सरकार की 9 प्रमुख प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है।'
यह भी पढ़ें- बजट में बिहार में बहार...,वित्तमंत्री ने खोला खजाना तो क्या बोले नीतीश कुमार, स्पेशल स्टेटस का क्या हुआ?
'5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह बजट 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के समर्थन के लिए कई नीतियों और कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है। बुनियादी ढांचे, कृषि, बैंकिंग, ऊर्जा, उद्योग, अनुसंधान एवं विकास, एमएसएमई और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited