सस्ते लोन और ई-बसों से लेकर डिजीलॉकर के विस्तार तक...मोदी कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले, जानिए डिटेल में

‘PM Vishwakarma’ Scheme: रोचक बात है कि पीएम मोदी ने एक रोज पहले15 अगस्त को विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था, जिसके जरिए गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कौशल कार्यों को बढ़ाने वाले कामगारों का कौशल विकास किया जाएगा और उन्हें ऋृण सुविधा के साथ बाजार पहुंच प्रदान करने में मदद की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव।

‘PM Vishwakarma’ Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (16 अगस्त, 2023) को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए। दोपहर को इन निर्णयों से जुड़ी जानकारी केंद्रीय मंत्रियों की ओर से प्रेस को दी गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को इस दौरान विस्तार से बताया कि सरकार ने कौन-कौन सी योजनाओं और प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी है।
मंत्रिमंडल ने 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली विश्वकर्मा योजना को हरी झंडी दे दी है। परंपरागत पेशे से जुड़े लोगों को सस्ती दर पर दो लाख रुपए तक का कर्ज मिलेगा। इस योजना से परंपरागत पेशे से जुड़े 30 लाख परिवारों को लाभ होगा।
मंत्री के मुताबिक, छोटे-छोटे कस्बों में अनेक वर्ग ऐसे हैं जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कौशल से जुड़े कार्यों में लगे हैं। इनमें लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूल का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि शामिल हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इन वर्गों का महत्वपूर्ण स्थान है और इन्हें नया आयाम देते हुए मंत्रिमंडल ने ‘विश्वकर्मा योजना’ को मंजूरी दी है।
End Of Feed