होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

नारी शक्ति को सरकार का सलाम, CISF में महिलाओं के लिए खुले रास्ते; हवाई अड्डों में होगी तैनाती

CISF Battalion: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला बटालियन स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 'महिला बटालियन' के जुड़ने से देशभर में अधिक महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को बल में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

CISF WomenCISF WomenCISF Women

CISF महिलाकर्मी (फोटो साभार: https://x.com/CISFHQrs)

CISF Battalion: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला बटालियन स्थापित करने को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य केंद्रीय बलों में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाना है। उन महिलाओं के लिए सीआईएसएफ पसंदीदा विकल्प रहा है, जो देश की सेवा करना चाहती हैं। बल में फिलहाल महिलाएं सात प्रतिशत हैं।

CISF में महिलाओं के लिए खुले दरवाजे

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 'महिला बटालियन' के जुड़ने से देशभर में अधिक महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को बल में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सीआईएसएफ में महिलाओं को एक नयी पहचान मिलेगी।

हवाई अड्डों सहित इन जगहों पर होगी तैनाती

नई बटालियन के प्रधान कार्यालय के लिए सीआईएसएफ मुख्यालय ने प्रारंभिक भर्ती, प्रशिक्षण और स्थानों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से एक उत्कृष्ट बटालियन तैयार करने के लिए है, जो वीआईपी सुरक्षा के साथ-साथ हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा में कमांडरों के रूप में विविध भूमिकाएं निभाने में सक्षम हो।

End Of Feed