अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर टिप्पणी करने पर मार्क जुकरबर्ग को दिखाया आईना

Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया कि भारत समेत दुनिया भर में ज़्यादातर मौजूदा सरकारें कोविड के बाद हुए चुनावों में हार गईं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को दिखाया आईना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के इस दावे पर पलटवार किया कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत सहित अधिकांश देशों की मौजूदा सरकारों को 2024 में चुनावी हार का सामना करना पड़ा और कहा कि उनका बयान ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ है। वैष्णव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 2024 के आम चुनाव का संचालन किया, जिसमें 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा, 'भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में अपने विश्वास को फिर से दोहराया।'

सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, 'जुकरबर्ग का यह दावा कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारों को कोविड महामारी के बाद हार का सामना करना पड़ा, तथ्यात्मक रूप से गलत है।'

End Of Feed