Bangladesh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बांग्लादेश पर कटाक्ष: 'पाकिस्तान का बड़ा भाई बन जाएगा तो...?'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली के भारत मंडपम में 14-17 फरवरी को आयोजित होने वाले भारत टेक्स 2025 के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। मंत्री की यह टिप्पणी हाल ही में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में आई है जिसके कारण बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बांग्लादेश पर कटाक्ष

मुख्य बातें
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा बांग्लादेश का नियंत्रण ऐसे हाथों में आ गया है
  • कि वह 'पाकिस्तान का बड़ा भाई' बन जाएगा
  • उन्होंने कहा कि निवेशक पड़ोसी देश से दूर भागेंगे।

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर बांग्लादेश पाकिस्तान जैसा बन गया तो निवेशक वहां जाने से पहले सोचेंगे।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश का नियंत्रण ऐसे हाथों में आ गया है कि वह 'पाकिस्तान का बड़ा भाई' बन जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेशक पड़ोसी देश से दूर भागेंगे।

सिंह ने कहा, 'अब बांग्लादेश की डोरी तो ऐसे हाथ में चली गई है कि पाकिस्तान का बड़ा भाई बन जाएगा, छोटा नहीं रहेगा, तो कौन निवेशक वहां जाना चाहेगा।'

End Of Feed