केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम का अनावरण किया

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम के दौरान कहा, भारत ऐसे भविष्य की ओर बढ़ेगा, जहां स्वच्छ ऊर्जा विकल्प नहीं बल्कि एक निश्चित व्यवस्था होगी, जिससे आने वाली पीढ़ियों के जीवन पर स्थायी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Union Minister Manohar Lal Khattar

केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन संचालित एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की सब्सिडियरी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने आज अपने ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम की शुरुआत की। भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में इसका उद्घाटन किया गया। यह प्रोग्राम केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्रालयों/विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) और संस्थानों में इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने की गति बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।

अगले दो साल में 5,000 ई-कारें चलाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम के माध्यम से सरकारी सेक्टर में ईवी की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा। सरकारी खरीद के एक लचीले मॉडल को अपनाते हुए इस प्रोग्राम के माध्यम से अलग-अलग बनावट एवं मॉडल की ई-कारों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सरकारी कार्यालयों के लिए परिचालन से जुड़ी अपनी जरूरत के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ ई-कारों का चयन कर पाना संभव होगा। यह पहल न केवल पर्यावरण को लेकर सरकार के लक्ष्य का समर्थन करती है, बल्कि 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने की दिशा में भी सहायक है।

सरकारी कार्यालयों के वाहनों के बेड़े में ईवी की हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए सीईएसएल कार्बन उत्सर्जन कम करने, जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उल्लेखनीय है कि सीईएसएल ने अब तक पूरे भारत में करीब 2000 ई-कारें उपलब्ध कराई हैं और करीब 17,000 ई-बसों को उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम कर रही है।

End Of Feed