Madhya Pradesh: रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, एक व्यक्ति की मौत-Video
union minister prahlad patel road accident: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए, हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बच गए, हादसा अमरवाड़ा के पास हुआ है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए
Union Minister Prahlad Patel Car Accident: मध्य प्रदेश में चुनावी बयार के बीच प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हैं इसी क्रम में बीजेपी के नरसिंहपुर से उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा के पास ये रोड एक्सीडेंट हुआ है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था, इस दौरान उनका वाहन अचानक सड़क से नीचे उतर गया, बताते हैं कि यह हादसा बाइक चालक को बचाने की वजह से हुआ है जो शायद रांग साइड आ रहा था।
वाहन क्षतिग्रस्त होने से तीन लोग घायल हुए हैं वहीं एक शख्स के मौत की खबर है, वहीं प्रहलाद पटेल को मामूली चोट लगी है, हादसे में वो बाल-बाल बचे हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से BJP प्रत्याशी भी
गौर हो कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में हैं, वह छिंदवाड़ा से जनसंपर्क अभियान कर वापस नरसिंहपुर लौट रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ, ध्यान रहे कि प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से प्रत्याशी भी हैं।
हादसे की खबर लगते ही कुछ कांग्रेसी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की, हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया मगर फिर भी यहां पर तनाव की स्थिति बनी रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited