'400 सीटें मिलती तो भारत में होते 'PoK' और 'अक्साई चिन'...' केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा

Prataprao Jadhav: केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय से पीओके को भारत के मानचित्र में शामिल करने का सपना देख रहे हैं। अगर 400 से अधिक सीटें जीत जाते, तो दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होता, जिससे ये आकांक्षाएं संभव हो जातीं।

Union Minister Prataprao Jadhav

Prataprao Jadhav: केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने दावा किया है कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतता तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करना और 1962 में चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को वापस लेना संभव हो जाता।

अकोला में महायुति गठबंधन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय से पीओके को भारत के मानचित्र में शामिल करने का सपना देख रहे हैं। आयुष और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा, पीओके भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद पाकिस्तान के नियंत्रण में है। भारत का लक्ष्य 1962 के युद्ध के दौरान चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को पुनः प्राप्त करना भी है। अगर 400 से अधिक सीटें (हाल के लोकसभा चुनावों में राजग) जीत जाते, तो दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होता, जिससे ये आकांक्षाएं संभव हो जातीं।

संविधान में बदलाव का किया गया झूठा प्रचार

बुलढाणा के सांसद प्रतापराव जाधव ने आरोप लगाया कि यह झूठा प्रचार फैलाया गया कि अगर मोदी सत्ता में वापस आए तो संविधान बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव नहीं किया जा सकता और उन्होंने इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल को संविधान को पलटने का वास्तविक उदाहरण बताया। बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने दावा किया था कि अगर चुनाव में एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी तो वे संविधान को समाप्त कर देंगे। इसको लेकर काफी हंगामा भी मचा था।

End Of Feed