न कोई जेल गया, न Twitter बंद हुआ... जैक डोर्सी के दावों पर भारत सरकार का जवाब; जानिए क्या है पूरा विवाद

Jack Dorsey: जैक डॉर्सी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या उन्हें विदेशी सरकारों द्वारा भी दबाव का सामना करना पड़ा है? इसके जवाब में डॉर्सी ने कहा कि भारत से उनके पास ऐसी ढेरों रिक्वेस्ट आई थीं, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार का विरोध कर रहे ट्विटर अकाउंट्स को ब्लॉक करने को कहा गया था।

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी

Jack Dorsey: ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने एक वीडियो इंटरव्यू में दावा किया था कि किसान आंदोलन के समय कुछ अकाउंट्स ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार की ओर से उन पर दबाव डाला गया था। इन अकाउंट्स से भारत सरकार की आलोचना की जा रही थी, जिसमें कुछ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट भी शामिल हैं। अब भारत सरकार ने जैक डॉर्सी के दावों को पूरी तरह से खारिज किया है।
भारत सरकार ने कहा है कि जैक डॉर्सी भारत में ट्विटर को लेकर झूठ बोल रहे हैं और उनके दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा है कि शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जैक डॉर्सी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या उन्हें विदेशी सरकारों द्वारा भी दबाव का सामना करना पड़ा है? इसके जवाब में डॉर्सी ने कहा कि भारत से उनके पास ऐसी ढेरों रिक्वेस्ट आई थीं, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार का विरोध कर रहे ट्विटर अकाउंट्स को ब्लॉक करने को कहा गया था। उन्होंने कहा, उन्हें ऐसा लग रहा था कि अगर ट्विटर इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है तो ट्विटर को भारत में बंद कर दिया जाएगा और भारत में ट्विटर कर्मचारियों के घर पर छापे मारे जाएंगे।
End Of Feed