तवांग में यथास्थिति बदलने का हुआ था प्रयास, पर चीनियों को लौटना पड़ा- सदन में बोले राजनाथ, हंगामे के बीच विपक्ष का वॉक-आउट

India-China clash in Tawang near LAC: दरअसल, इंडियन आर्मी और पीएलए के सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक नौ दिसंबर को झड़प हो गई थी, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।’’ यह बयान सोमवार को सेना की से जारी किया गया था।

India-China clash in Tawang near LAC: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के जवानों में हुई झड़प को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (13 दिसंबर, 2022) को संसद में आधिकारिक बयान जारी किया। पहले निचले सदन लोकसभा और फिर उच्च सदन राज्य सभा में उन्होंने लगभग तीन मिनट के अपने जवाब में कहा कि नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में एलएसी के पास यांग्त्से क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का प्रयास हुआ था। पर चीन के सैनिकों को लौटना पड़ गया था। इस दौरान हमारा कोई भी सैनिक न तो शहीद हुआ और न ही गंभीर रूप से चोटिल हुआ।

संबंधित खबरें

बकौल सिंह, "हमारी सेना ने बहादुरी से पीएलए को रोका और वापस जाने पर मजबूर कर दिया। चीन के प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता से सामना किया। हमारा कोई भी सैनिक न तो शहीद हुआ और न ही उसे गंभीर चोट आई। हमारी सेना हमारी भौमिक अखंडता को रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed