कहां है संयुक्त राष्ट्र- दुनिया में चल रही जंगों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN पर ही उठा दिए सवाल

एस जयशंकर ने कहा कि पिछले पांच-10 वर्षों पर विचार करें, शायद हमारे जीवन में सबसे बड़ी बात कोविड थी। अब, कोविड पर संयुक्त राष्ट्र ने क्या किया? मुझे लगता है कि इसका उत्तर है- बहुत ज्यादा नहीं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटो- @drsjaishankar)

मुख्य बातें
  • भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
  • कोविड से लेकर जंग तक पर पूछे तीखे सवाल
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया में चल रही जंगों पर अब यूएन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब दुनिया के कई इलाकों में संघर्ष हो रहा है, जंग हो रही है, तो संयुक्त राष्ट्र क्या कर रहा है।

विदेश मंत्री की संयुक्त राष्ट्र पर तीखा हमला

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के प्रति आलोचनात्मक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि यह वैसी ‘‘पुरानी कंपनी’ की तरह है, जो बाजार के साथ पूरी तरह से तालमेल तो नहीं बिठा पा रहा, लेकिन जगह घेरे हुए है। विदेशमंत्री ने यहां आयोजित कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में संवाद करते हुए कहा कि दुनिया में दो बहुत गंभीर संघर्ष चल रहे हैं, ‘‘ऐसे में संयुक्त राष्ट्र कहां है, अनिवार्य रूप से मूकदर्शक बना हुआ है।’’
End Of Feed