प्रेमी जोड़ों के लिए OYO का नया रूल, बिना शादी के इस शहर में नहीं मिलेंगे कमरे; लोगों ने की थी डिमांड

Unmarried Couples OYO Rules: मेरठ में स्थित ओयो के होटलों में अब अनमैरिड कपल को एंट्री नहीं मिलेगी। होटल मालिकों को ओयो ने यह अधिकार दिया है कि वो ऐसी बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं।

oyo ने प्रेमी जोड़ों के लिए नियम बदले (फोटो- OYO)

Unmarried Couples OYO Rules: OYO ने अब प्रेमी जोड़ों के लिए नियमों में बदलाव किया है। नए साल की शुरुआत में ओयो ने बिना शादी वाले कपल्स के लिए होटलों में एंट्री बंद कर दी है। हालांकि फिलहाल ये सिर्फ एक शहर के लिए है। आगे और शहरों में इस नियम को लागू किया जा सकता है।

मेरठ में ओयो की नई पॉलिसी

पीटीआई के अनुसार यात्रा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए एक नयी ‘चेक-इन’ नीति लागू की है।इसके अनुसार, अविवाहित जोड़ों का अब ‘चेक-इन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।

End Of Feed