IPS Prabhakar Chaudhary: 8 साल में 18 ट्रांसफर...कौन हैं IPS प्रभाकर चौधरी? जिनका बार-बार हो जाता है तबादला

IPS Prabhakar Chaudhary: आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी के लिए यह ट्रांसफर कोई नई बात नहीं है। बीते आठ सालों में IPS Prabhakar Chaudhary का यह 18वां ट्रांसफर है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं प्रभाकर चौधरी? उन्होंने अब तक कितने जिलों की कमान संभाली है? बार-बार उनका ट्रांसफर क्यों हो जाता है और बरेली में किस कांड के बाद उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया...

आईपीएस प्रभाकर चौधरी

IPS Prabhakar Chaudhary: उत्तर प्रदेश में रविवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इसके तहत 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए, जिसमें 10 जिलों के कप्तानों को बदल दिया गया। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई इस सूची में बरेली में एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी का नाम भी शामिल है, जिन्हें अब 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है। उन्हें, 32वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी के लिए यह ट्रांसफर कोई नई बात नहीं है। बीते आठ सालों में IPS Prabhakar Chaudhary का यह 18वां ट्रांसफर है। खास बात यह है कि उनका यह ट्रांसफर ऑर्डर बरेली में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कांवड़ियों पर लाठी चार्ज के महज 4 घंटे बाद जारी किया गया था। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं प्रभाकर चौधरी? उन्होंने अब तक कितने जिलों की कमान संभाली है? बार-बार उनका ट्रांसफर क्यों हो जाता है और बरेली में किस कांड के बाद उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया...

बरेली कांड के 4 घंटे बाद तबादला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बरेली में गैर-पारंपरिक रास्ते से कांवड़ यात्रा निकालने के लिए विवाद शुरू हुआ था। उपद्रव बढ़ा और हालात बेकाबू होने लगे, इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधीर ने लाठी चार्ज के आदेश जारी कर दिए। और महज आधे घंटे बाद शहर की कानून व्यवस्था बहाल भी हो गई। हालांकि, इस घटना के 4 घंटे बाद उनका तबादला 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के तौर पर कर दिया गया।

End Of Feed