IPS Prabhakar Chaudhary: 8 साल में 18 ट्रांसफर...कौन हैं IPS प्रभाकर चौधरी? जिनका बार-बार हो जाता है तबादला
IPS Prabhakar Chaudhary: आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी के लिए यह ट्रांसफर कोई नई बात नहीं है। बीते आठ सालों में IPS Prabhakar Chaudhary का यह 18वां ट्रांसफर है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं प्रभाकर चौधरी? उन्होंने अब तक कितने जिलों की कमान संभाली है? बार-बार उनका ट्रांसफर क्यों हो जाता है और बरेली में किस कांड के बाद उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया...
आईपीएस प्रभाकर चौधरी
IPS Prabhakar Chaudhary: उत्तर प्रदेश में रविवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इसके तहत 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए, जिसमें 10 जिलों के कप्तानों को बदल दिया गया। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई इस सूची में बरेली में एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी का नाम भी शामिल है, जिन्हें अब 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है। उन्हें, 32वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी के लिए यह ट्रांसफर कोई नई बात नहीं है। बीते आठ सालों में IPS Prabhakar Chaudhary का यह 18वां ट्रांसफर है। खास बात यह है कि उनका यह ट्रांसफर ऑर्डर बरेली में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कांवड़ियों पर लाठी चार्ज के महज 4 घंटे बाद जारी किया गया था। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं प्रभाकर चौधरी? उन्होंने अब तक कितने जिलों की कमान संभाली है? बार-बार उनका ट्रांसफर क्यों हो जाता है और बरेली में किस कांड के बाद उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया...
बरेली कांड के 4 घंटे बाद तबादला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बरेली में गैर-पारंपरिक रास्ते से कांवड़ यात्रा निकालने के लिए विवाद शुरू हुआ था। उपद्रव बढ़ा और हालात बेकाबू होने लगे, इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधीर ने लाठी चार्ज के आदेश जारी कर दिए। और महज आधे घंटे बाद शहर की कानून व्यवस्था बहाल भी हो गई। हालांकि, इस घटना के 4 घंटे बाद उनका तबादला 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के तौर पर कर दिया गया।
कौन हैं प्रभाकर चौधरी?
प्रभाकर चौधरी मूल रूप से अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं। वह 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं और एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, बेसिक ट्रेनिंग के बाद प्रभाकर चौधरी की पहली पोस्टिंग अंडरट्रेनिंग एएसपी नोएडा के तौर पर हुई थी। इसके बाद वह आगरा, जौनपुर, वाराणसी और कानपुर नगर के एसपी सिटी रहे।
2015 में मिली थी ललितपुर की कमान
प्रभाकर चौधरी को बतौर कप्तान पहली पोस्टिंग ललिपुर में मिली थी। उन्हें 2015 में जिले का एसपी बनाकर भेजा गया था। प्रभाकर चौधरी यहां दिसंबर 2015 तक रहे। 11 महीने बाद उनका तबादला कर दिया गया। इसके बादउन्हें इंटेलिजेंस मुख्यालय में पोस्टिंग दी गई। हालांकि, 13 जनवरी 2016 को उन्हें देवरिया का कप्तान बनाकर भेजा गया, लेकिन 8 महीने बाद उनका ट्रांसफर हो गया।
लगातार होता रहा ट्रांसफर
देवरिया के बाद प्रभाकर चौधरी ने बलिया, कानपुर देहात, बिजनौर, मथुरा, सीतापुर, बुलंदशहर, सोनभद्र, वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ की कमान संभाली। सबसे खास बात रही कि प्रभाकर चौधरी सबसे लंबे समय तक यानी 1 साल तक ही मेरठ में टिक पाए। बाकी जिलों में उनका कार्यकाल कुछ महीने का ही रहा। यानी 2015 से बतौर कप्तान बनने के बाद से उनके अब तक कुल 18 बार ट्रांसफर हुए हैं।
12 मार्च को बने थे बरेली एसएसपी
मेरठ के बाद प्रभाकर चौधरी का तबादला आगरा किया गया। हालांकि, महज 5 महीने बाद ही उन्हें सीतापुर पीएसी भेज दिया गया। 12 मार्च को प्रभाकर चौधरी का एक बार फिरे तबादला किया गया और उन्हें बरेली का नया एसएसपी बनाया गया। हालांकि, महज 4 महीने में ही उनका एक बार फिर से ट्रांसफर कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited