होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हमने 832 साल तक हुकूमत की और हिंदू जी हुजूरी करते थे- ओवैसी की पार्टी के नेता ने उगला 'जहर'

यूपी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिजाब बैन मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में भी बात की और कहा कि "हिंदुत्व यह तय नहीं करेगा कि देश में कौन क्या पहनेगा, संविधान करेगा।" शौकत अली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा किआज मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

यूपी एआईएमआईएम के चीफ शौकत अली ने हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। शौकत अली ने यूपी के संभल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुसलमानों ने इस देश पर 832 साल तक शासन किया और हिंदू उनकी जी हुजूरी करते थे।

उन्होंने कहा- "तुम हमें धमकी दे रहे हो, तुम जैसे कीड़े मकोड़े, 832 साल हमने हुकूमत की है और तुम हमारे बादशाह के सामने अपने हाथ को पीछे बांध करके जी हुजूरी करते थे।"

आगे उन्होंने हिंदुओं की शादी को लेकर भी सवाल उठाया। शौकत अली ने कहा-"लोग कहते हैं कि हम दो-तीन शादियां करते हैं। दो शादियां होने पर भी हम समाज में दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं, लेकिन आप (हिंदू) एक से शादी करते हैं और आपकी तीन बाहर होती हैं। आप किसी का सम्मान नहीं करते हैं, लेकिन अगर हमारी दो शादियां होती हैं, तो हम उन्हें सम्मान के साथ रखते हैं और हमारे बच्चों के नाम भी राशन कार्ड में होते हैं।"

End Of Feed