सीमा हैदर की इनसाइड स्टोरी, वो सवाल जो ATS और खुफिया एजेंसियों को कर रहे परेशान
Seema Haider News: सीमा हैदर मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कई सवाल खड़े कि हैं। उन्होंने कहा, आखिर सीमा ने फोन क्यों तोड़े, कई सिम कार्ड रखने की उसे जरूरत क्यों पड़ी, उसके पास कई तरह के सर्टिफिकेट हैं, आखिर इसका क्या राज है? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
Seema Haider Sachin Love Story
Seema Haider News: पाकिस्तान से आयी महिला सीमा हैदर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। वह भारतीय जांच एजेंसियों के शक के घेरे में भी है। सोमवार को यूपी ATS ने आठ घंटे तक सीमा और उसके पति सचिन से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सचिन के पिता भी मौजूद रहे। आज एक बार फिर एटीएस पूछताछ कर रही है।
सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते अवैध ढंग से भारत में घुसना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सीमा के इस तरह देश मे घुसने से देश की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद यह संभव कैसे हुआ। भारत-नेपाल बॉर्डर से आखिर सीमा हैदर कैसे देश में घुसी, इस बात की हर तरफ चर्चा है। क्योंकि बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी तैनात होती है, जो विशेष कर नेपाल और भूटान बॉर्डर की सुरक्षा करती है।
पूर्व DGP ने उठाए कई सवाल
सीमा हैदर मामले में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या सचिन से उसका प्यार केवल दिखावा है और क्या वह इमोशनल कार्ड खेलकर अपना काम निकालना चाह रही है, जिससे वह खुद के लिए भारत का समर्थन हासिल कर सके। इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कई सवाल खड़े कि हैं। उन्होंने कहा, आखिर सीमा ने फोन क्यों तोड़े, कई सिम कार्ड रखने की उसे जरूरत क्यों पड़ी, उसके पास कई तरह के सर्टिफिकेट हैं, आखिर इसका क्या राज है? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, यह संतोषजनक है कि इस मामले को अब एटीएस ने अपने हाथ में ले लिया है।
खुफिया एजेंसियों के मन में कई सवाल
खुफिया एजेंसियों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं की सीमा हैदर इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती है? सीमा का बेबाकी से किसी भी सवाल का जबाब देना संदेह खड़ा करता है। सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों को लग रहा है कि कोई भी इंसान एक दूसरे देश में इतना परफेक्ट और् कॉन्फिडेंट कैसे हो सकता है। सवालों के जवाब देने में सीमा हिचकिचाती भी नहीं है, जैसा आमतौर पर लोग बोलने में झिझकते हैं।
इन एंगलों पर चल रही जांच
खुफिया सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर ने जो कुछ बताया है उसकी तहकीकात चल रही है, हालांकि अब तक की जांच में सीमा के खिलाफ कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं, जांच अभी भी चल रही है। दूसरी ओर उन तमाम जगहों की जांच की जा रही है जहां-जहां सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आते समय रुकी थी। उस होटल के मालिक से भी पूछताछ होगी जहां सीमा रुकी थी।अधिकरियों के अनुसार उस होटल के मालिक से संपर्क कर जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। सीमा हैदर ने नेपाल की जिस ट्रैवल एजेंसी की मदद भारत पहुंचने मे ली, उसके बारे में जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं।
खुफिया एजेंसियों के रडार पर सीमा
अधिकारियों का कहना है कि जब सीमा को गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से पुलिस को दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, एक सिम, एक टूटा हुआ मोबाइल, एक गवर्मेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डेटाबेस का डॉक्यूमेंट मिला था। अधिकारियों का कहना है कि आखिर सीमा को चार मोबाइल रखने की क्या जरूरत थी। एक कम शिक्षित महिला हॉटस्पॉट कैसे इस्तेमाल करती थी। बताया जाता है की उसने नेपाल से सचिन को अपने फोन से कॉल नहीं किया। इसका कारण भी जांच अधिकारी जानना चाहते हैं। सीमा की जन्म तिथि में भी हर डॉक्यूमेंट मे फर्क है और उसके पास दो पासपोर्ट हैं, फिलहाल जो एक सीमा सचिन की प्रेम कहानी लग रही थी अब उसमें जासूसी एंगल ने ख़ुफ़िया एजेंसियों और यूपी एटीएस की नींद उड़ा रखी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में गोताखोरी करना पसंद है मुझे। सियासत की खबरों और विदेश महकमे से जुड़ी खबरों को खंगालने के साथ गायिकी का भी शौक रखती हूं। हर पल कुछ न...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited