Seema Haider: भारत से लेकर नेपाल तक जांच, सीमा हैदर से 2 राउंड की पूछताछ में UP ATS ने दागे ये सवाल
Seema Haider News: यूपी एटीएस नेपाल बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। आशंका इस बात की है कि नेपाल बॉर्डर तक कोई सीमा का छोड़ने आया होगा। सोमवार को सीमा से पहचान एवं पासपोर्ट को लेकर सवाल किए गए। सीमा से अब तक दो राउंड पहले आठ घंटे और फिर 10 घंटे की पूछताछ हो चुकी है।
Seema Haider News: अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में अब करणी सेना की एंट्री हो गई है। क्षत्रिय समुदाय के इस संगठन ने चेताया है कि 'सीमा हैदर के खिलाफ अगर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वह उसे ले जाकर पाकिस्तान बॉर्डर पर फेंक देगा।' सीमा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एजेंट होने का शक गहराने पर UP ATS उससे पूछताछ कर रही है। यूपी एटीएस नेपाल बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। आशंका इस बात की है कि नेपाल बॉर्डर तक कोई सीमा का छोड़ने आया होगा। सोमवार को सीमा से पहचान एवं पासपोर्ट को लेकर सवाल किए गए। सीमा से अब तक दो राउंड पहले आठ घंटे और फिर 10 घंटे की पूछताछ हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-करणी सेना ने दी धमकी
UP ATS ने मंगलवार को 10 घंटे पूछताछ की
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में सीमा ने अपने बयानों से गुमराह किया है और सचिन मीणा से पहले उसने नोएडा और दिल्ली में कई लोगों से संपर्क करने की कोशिश की। यही नहीं इसके भाई और चाचा के पाकिस्तानी सेना में होने की बात सामने आई है। यूपी एटीएस किसी अज्ञात स्थान पर सीमा से पूछताछ कर रही है। सोमवार को उससे 10 घंटे पूछताछ हुई।
सूत्रों के मुताबिक ATS ने सीमा से पूछे ये सवालक्या तुम्हें किसी ने मोबाइल फोन पर मैसेजिंग और इंटरनेट से चैटिंग में सावधानी बरतने के लिए कहा था?
क्या तुम कोई कोड वर्ड भी प्रयोग करती थी बातचीत करने के लिए?
पूछताछ में एटीएस ने ये भी पूछा कि क्या कभी फूफी’ और ‘फल’ के कोडवर्ड का भी प्रयोग किया था?
(आईएसआई में फूफी उस शख्स को कहा जाता है जो देश से जुड़ी जानकारियां आईएसआई तक भेजने का काम करता है, फल का नाम रुपयों के लिए इस्तेमाल किया जाता है)
यूपी एटीएस ने ये भी पूछा कि तुम इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती हो ?
तुम्हे हिन्दू रीति रवाज़ों के बारे में कैसे पता?
रबूपुरा गांव तक पहुंचने में किन लोगों ने मदद की, इसे लेकर वह सही जवाब नहीं दे पाई।
सैन्य अधिकारियों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने को लेकर सवाल।
करणी सेना के निशाने पर आई सीमा हैदर
करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने कहा कि 'भारत कोई यतीमखाना नहीं कि कोई भी जब चाहे यहां चला आए।' रावल ने कहा कि सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई वह पूरी तरह संदेहास्पद है। करणी सेना के पदाधिकारी ने सीमा को 'पाकिस्तानी एजेंट' बताया।
'नहीं तो पाकिस्तानी सीमा पर फेंक आएंगे'
उन्होंने कहा, 'अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने वाले को मैं आतंकवादी कहूंगा। भारत में दाखिल होते समय किसी ने उसकी जांच नहीं की। उसकी जांच की जानी चाहिए थी। हो सकता है कि उसके शरीर में कोई चिप लगा हो। पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं। हम हिंदुस्तान में यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूपी एटीएस यदि जल्द कदम उठाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। सीमा हैदर मामले में यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम उसे उठाकर पाकिस्तान की सीमा पर फेंक आएंगे।'
गो रक्षा दल ने भी चेतावनी जारी की है
रावल ने सीमा हैदर के शरीर की पूरी तरह से जांच कराने की मांग की। उन्होंने उसके शरीर में कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण छिपे होने की आशंका जताई। रावल ने कहा, '15 अगस्त का समय नजदीक आ रहा है। इसे लेकर कोई साजिश हो सकती है। सीमा को इतना तवज्जो क्यों दी जा रही है? उसे इस तरह से सार्वजनिक क्यों छोड़ा गया है? जितना जल्दी हो सके उसे भारत से बाहर भेज देना चाहिए।' इसके पहले गो रक्षा दल भारत छोड़ने के लिए सीमा हैदर को 72 घंटे की चेतावनी जारी कर चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited