Seema Haider : UP ATS के रडार पर सीमा का कराची कनेक्शन, सवालों में फंस गई सचिन की प्रेमिका?

Seema Haider News: सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई फिर दुबई से नेपाल और फिर पोखरा से भारत में दाखिल हुई। चार दौर की पूछताछ के दौरान सीमा ने एटीएस को गोल मोल जवाब दिए। सीमा को भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने तो प्लांट नहीं किया है, एटीएस इसकी जांच तेजी से कर रही है।

Seema Haider News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ बीते दो दिनों से अपने घर पर नहीं है। लोगों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। घर में उनके न होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि सीमा हैदर से यूपी ATS चार दौर की पूछताछ कर चुकी है लेकिन वह उसके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। सीमा को क्लीनचिट नहीं मिली है, उस पर संदेह बरकरार है। सूत्रों का कहना है कि यूपी एटीएस ने सीमा के कराची कनेक्शन की जांच तेज कर दी है।

ATS को शक-सीमा को ISI ने तो प्लांट नहीं किया!

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई फिर दुबई से नेपाल और फिर पोखरा से भारत में दाखिल हुई। चार दौर की पूछताछ के दौरान सीमा ने एटीएस को गोल मोल जवाब दिए। सीमा को भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने तो प्लांट नहीं किया है, एटीएस इसकी जांच तेजी से कर रही है। दरअसल, एटीएस ने सीमा से पूछा था कि वह कराची में कब-कब और कहां रही। इसका जवाब वह सही तरीके से नहीं दे पाई।

सचिन मीणा के घर के दरवाजे पर पोस्टर

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर के बंद दरवाजे पर एक पोस्टर चिपका हुआ है। मीणा परिवार की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की गई है। पिछले कुछ दिनों तक सचिन के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहता था लेकिन अभी मीडिया की भीड़ नही है। गांव वालों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से सचिन के घर का दरवाजा बंद रहता है। फिलहाल अभी दोनों कहां है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

End Of Feed