Seema Haider: सीमा हैदर पर बड़ी खबर, UP ATS ने शुरू की जांच, ISI एजेंट होने का शक गहराया
Seema Haider News: एटीएस यह पता लगाएगी कि पाकिस्तान से दुबई फिर नेपाल और भारत आने में उसकी मदद किन-किन लोगों ने की। साथ ही रास्ते में उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की जांच की जाएगी। यूपी एटीएस सीमा के परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।
सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक गहराया।
Seema Haider : अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है। सीमा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एजेंट होने का शक गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से सीमा का कुछ अता-पता नहीं है। वह सचिन के साथ 'फरार' हो गई है। जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस पाकिस्तान से उसे भारत पहुंचाने में शामिल लोगों के पूरे नेटवर्क की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें-सीमा हैदर की सहेली का सनसनीखेज दावा
सीमा के परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी
एटीएस यह पता लगाएगी कि पाकिस्तान से दुबई फिर नेपाल और भारत आने में उसकी मदद किन-किन लोगों ने की। साथ ही रास्ते में उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की जांच की जाएगी। यूपी एटीएस सीमा के परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।
कौन है सीमा हैदर
सीमा का दावा है कि पबजी खेलते हुए उसे सचिन मीणा से प्रेम हो गया और वह उसके प्रेम में अपने चार बच्चों के साथ भारत चली आई। उसने नेपाल के काठमांडू में सचिन से शादी की। सीमा का पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है। पांचवी तक पढ़ी महिला कराची से बच्चों को लेकर नेपाल आती है और वहां से नोएडा पहुंच जाती है। सीमा सलीकेदार हिंदी बोलती है। उसे अंग्रेजी के शब्दों की भी जानकारी है।
क्यों हो रहा उसकी कहानी पर शक?
सीमा हैदर भारत आने की जो कहानी बता रही है, उसमें कई पेंच हैं। केवल प्यार के लिए चार बच्चों के साथ अपना परिवार छोड़कर भारत आ जाना, यह कहानी बहुत लोगों के गले नहीं उतर रही है। सवाल यह है कि एक तो अवैध तरीके से वह भारत में दाखिल हुई। दूसरा यहां आने पर भी उसने अपनी पहचान छुपाई। नोएडा में फर्जी कहानी बताकर किराए का मकान लेने के बाद वकील के जरिए फर्जी दस्तावेज बनवाने गई तो उसकी पोल खुल गई। इसके बाद नोएडा और गाजियाबाद पुलिस सीमा के मामले की जांच कर रही है। सवाल यह है कि क्या सीमा जैसी पाकिस्तानी महिलाएं पहले भी नेपाल के जरिए भारत आ चुकी हैं। इसकी गंभीरता से जांच करने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited