UP: बहराइच में बड़ा हादसा! जुलूस के बीच करंट की चपेट में आए लोग, पांच की मौत

बहराइच हादसे में पांच पीड़ितों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अंतिम व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल पांचवे शख्स को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना में दो लोग घायल भी हो गए हैं।

यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा (प्रतीकात्मक फोटो @Pixabay)

यूपी के बहराइच में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, साथ ही दो लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसमें से चार की मौत तो मौके पर ही हो गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जिले में रविवार सुबह बारावफात जुलूस में शामिल हुए लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिससे चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांचवें व्यक्ति, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। इनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

इस घटना से पूरे इलाके में हहाकार मच गया और पीड़ित परिवारों की हालत खराब है। पुलिस की माने तो घटना रविवार सुबह चार बजे की है। जुलूस में शामिल ठेले में लगे लोहे की रड हाईटेंशन तार से टच हो गया। जिसके बाद करंट फैल गई और लोग उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में पुलिस फोर्स को भी एहतियातन तैनात कर दिया गया है।

End Of Feed