MP की सियासी हवा परखेंगे UP बीजेपी के ये दिग्गज, फिर से कमल खिलाने की बनाएंगे रणनीति
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश की धरती पर पुन: कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के दिग्गजों की फौज उतारी है। अपनी दूसरी लिस्ट में भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को टिकट दिया है।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव।
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 की सरगर्मी तेज हो गई है। एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्यशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस बार भाजपा ने सात सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के रण में उतारा है। पार्टी ने सांसद प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, उदय प्रताप सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक को टिकट दिया है। प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्र में मंत्री हैं, जबकि पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा ने की है मजबूत किलेबंदी
मध्य प्रदेश की धरती पर एक बार फिर से कमल खिलाने के लिए भाजपा ने मजबूत किलेबंदी की है। चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश की भूमि पर उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायकों के प्रवास लगाए और अब यूपी बीजेपी के दिग्गजों की टीम मध्य प्रदेश में सियासी हवा परखेगी। ये सभी भाजपा के दिग्गज आज यानी 26 सितंबर को भोपाल पहुंच गए हैं। 27 सितंबर की सुबह इन प्रवासी दिग्गजों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के बाद यूपी सहित देशभर से पहुंचे करीब 50 दिग्गज मध्य प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में भेजे जाएंगे, जहां ये प्रदेश की सियासी हवा परखने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
कौन-कौन पहुंचे मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे कद्दावर नेता और पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा को लगाया गया है। सुरेश राणा को इससे पहले गुजरात चुनाव में भी पार्टी ने अहम भूमिका में लगाया था। इनके अलावा यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, दयाशंकर सिंह, दिनेश शर्मा आदि को मध्य प्रदेश चुनाव में बतौर प्रवासी भेजा गया है। पार्टी की योजना के अनुसार, प्रवासी नेता सितंबर महीने में 5 दिन, अक्टूबर में 15 दिन और नवंबर में 30 दिन प्रवास करेंगे।
योगी मॉडल की चर्चा करेंगे यूपी के विधायक
प्रशिक्षण के बाद विधानसभा सीटों पर जातीय समीकरण के हिसाब से इन नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह विधायक मध्य प्रदेश की जनता के बीच जाकर यूपी के योगी मॉडल की चर्चा करेंगे और इससे जनता में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास पैदा करेंगे। इसी के साथ मोदी सरकार, शिवराज सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited