यूपी निकाय चुनावों में 1200 मुसलमानों को टिकट दे सकती है BJP, जानें क्या है नई रणनीति

Uttar Pradesh civic polls: रिपोर्टों में भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस बार भगवा पार्टी मुस्लिम बहुल इलाकों में इस समुदाय से उम्मीदवारों को टिकट देने का मन बनाया है। इसके लिए उसने 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषद एवं 436 नगर पंचायतों में करीब 1200 मुस्लिम वार्डों की पहचान की है।

इस साल के अंत में यूपी में होंगे शहरी निकाय चुनाव।

मुख्य बातें
  • देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में होंगे शहरी निकाय चुनाव
  • सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा करीब 1200 सीटों पर मुस्लिमों को टिकट दे सकती है
  • प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र यादव भी मुस्लिमों को टिकट देने के बारे में संकेत दे चुके हैं

Uttar Pradesh civic polls: चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने से परहेज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो साल के अंत में राज्य में होने वाले शहरी निकाय चुनावों में वह बड़ी संख्या में मुस्लिम चेहरों को टिकट दे सकती है। रिपोर्टों में भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस बार भगवा पार्टी मुस्लिम बहुल इलाकों में इस समुदाय से उम्मीदवारों को टिकट देने का मन बनाया है। इसके लिए उसने 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषद एवं 436 नगर पंचायतों में करीब 1200 मुस्लिम वार्डों की पहचान की है। भगवा पार्टी इन वार्डों में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दे चुके हैं संकेत

साल 2017 के शहरी निकाय चुनावों में राज्य में वार्डों की संख्या 11,995 थी। इनमें से 1300 वार्ड नगर निगमों, एनपीपी में 5,261 एवं एनपी में 5,455 वार्ड थे। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शहरी निकाय चुनावों में मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट देने के बारे में संकेत दे चुके हैं।

End Of Feed