जेपी नड्डा से मिले UP बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, गिनाए यूपी में हार के कारण

यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव-2024 में राज्य में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली है और हार की वजह भी बताई है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 परिणामों को लेकर समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके लिए तकरीबन 40 हजार लोगों से बातचीत की गई है। 25 जून तक यूपी बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट तैयार होगी।

जेपी नड्डा से मिले भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव-2024 में राज्य में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली है और हार की वजह भी बताई है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो फैसला लेंगे उसी के मुताबिक भूपेंद्र चौधरी कार्य करेंगे। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भूपेंद्र चौधरी की करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई। भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को दिल्ली में मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव में संगठन के लेक्चर प्रबंधन पर भी सफाई पेश की। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच सबसे अधिक चर्चा फैजाबाद सीट से पार्टी की हार पर हुई। वाराणसी में पीएम मोदी के जीत का अंतर कम होने पर भी बातचीत हुई।
सूत्रों की मानें तो भूपेंद्र चौधरी ने जो हार की वजह बताई है उसमें
1. नौकरशाही की मनमानी
2. मतदाता सूची में गड़बड़ी
3. अपनों का भीतरघात
4. प्रत्याशियों से नाराजगी
5. आरक्षण और संविधान बदलने वाला झूठा नैरेटिव प्रमुख है।
6. इसके अलावा प्रत्याशियों का यह मानना की चुनाव मोदी और योगी लड़ रहें है।
End Of Feed