UP By-Polls: यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने नियुक्त किए प्रभारी, अखिलेश ने शिवपाल और अवधेश प्रसाद समेत इन नेताओं पर खेला दांव
UP assembly Bypoll: यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बता दें कि राज्य विधानसभा में रिक्त 10 सीटों के लिए उपचुनाव का आयोजन जल्द ही किया जाना है। इस उपचुनाव के लिए अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।
अखिलेश यादव ने उपचुनाव के लिए जारी की प्रभारियों की लिस्ट
UP assembly Bypoll: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तीनों ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के लिए अवधेश प्रसाद और लाल बिहारी यादव को प्रभारी बनाया गया है। मिर्जापुर की मझवां विधानसभा के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह, मैनपुरी की करहल विधानसभा के लिए चंद्रदेव यादव, फूलपुर के लिए इंद्रजीत सरोज और सीमामऊ के लिए राजेंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी इस सूची से यह साफ हो गया है कि समाजवादी 10 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिन 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें से पांच समाजवादी पार्टी, तीन भाजपा और एक-एक राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने जीती हैं, दोनों ही एनडीए के सहयोगी हैं।
कांग्रेस ने भी नियुक्त किए अपने प्रभारी
वहीं कांग्रेस की ओर से सीसामऊ सीट के लिए अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा पर्यवेक्षक बनाया गया हैं। मीरापुर सीट के लिए इमरान मसूद को प्रभारी बनाया गया हैं। कुंदरकी सीट के लिए सांसद राकेश राठौर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं गाजियाबाद सीट के लिए बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: 'देश और देशवासियों की रक्षा करना हर देश का कर्तव्य', जानें ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव
यूपी में 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी बड़ा एलान किया है। मायावती ने कहा है कि बीएसपी (BSP) सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मायावती ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र भैया को बसपा प्रभारी बनाया है। मायावती ने हाल ही में हुई बैठक में फूलपुर और और मंझवा से पार्टी उम्मीदवार का एलान भी कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited