दिवाली से पहले हो सकता है यूपी कैबिनेट का विस्तार! सीएम योगी और उत्तर प्रदेश BJP के बड़े नेताओं की दिल्ली में बैठक आज

UP Cabinet Expansion: सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या समेत यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली तलब किया गया है। कहा जा रहा है कि यूपी की सियासत को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ सीएम योगी, केशव मौर्या, ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Cabinet Expansion: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अगला पड़ाव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने खेमेबंदी शुरू कर दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली से पहले योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।

इसको लेकर दिल्ली में आज उत्तर प्रदेश भाजपा के नेताओं की बैठक होनी है। इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार समेत लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा संभव है। सीएम योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या, स्वतंत्र देव सिंह और यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर खास तौर पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में होंगे।

इन चेहरों की चर्चा सबसे ज्यादा

सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी कैबिनेट में चार से पांच नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसमें ओपी राजभर के अलावा दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं आजम खान के खिलाफ मोर्चेबंदी करने वाले रामपुर विधायक आकाश सक्सेना का नाम भी शामिल है। हालांकि, भाजपा सूत्रों की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में जातीय जनगणना की काट खोजने को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

End Of Feed