सीएम योगी ने CAA पर कांग्रेस को घेरा, कहा- कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस उन कट्टरपंथियों के दबाव में क्यों आ रही है, जो मानवता के दुश्मन हैं। कांग्रेस का यह वक्तव्य मानवता के खिलाफ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Attacks Congress: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का वास्तविक चेहरा देश और दुनिया के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सीएएए किसी व्यक्ति, किसी जाति, किसी मत या किसी मजहब के खिलाफ नहीं है। यह मानवता के लिए भारत का संदेश है।
कहा- कांग्रेस का वक्तव्य मानवता के खिलाफ
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस उन कट्टरपंथियों के दबाव में क्यों आ रही है, जो मानवता के दुश्मन हैं। कांग्रेस का यह वक्तव्य मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाईयों पर अत्याचार किया गया और वे शरणार्थी के रूप में भारत आए। सीएए उन्हें भारतीय नागरिकता देने के पक्ष में है। कांग्रेस को इससे एलर्जी है या कांग्रेस उन लोगों के दबाव में क्यों आ रही है जो मानवता के दुश्मन हैं।
चिदंबरम ने दिया था बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा था कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के केंद्र में सत्तारूढ़ होने पर संसद के पहले सत्र में ही विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम को निरस्त कर दिया जाएगा। चिदंबरम ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का इरादा सीएए को रद्द करने का है, भले ही उसके घोषणा पत्र में इसका जिक्र नहीं किया गया हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited