गुजरात चुनाव में भी चला यूपी सीएम योगी का जादू, जिन सीटों पर किया प्रचार, 80 फीसदी पर खिला कमल
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस जीत में पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान तो है ही लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका भी कम नहीं है। उन्होंने जितनी सीटों पर प्रचार किया उनमें से 80 प्रतिशत पर कमल खिला।
करीब 48 घंटे बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। गुजरात में जनता ने जो जनादेश दिया है उसमें बड़ी भूमिका पीएम मोदी की है। साथ ही सीएम योगी के गवर्नेंस मॉडल की भी जीत में चर्चा हो रही है। इसी साल हुए विधानसभा चुनावों में यूपी में मोदी-योगी गवर्नेंस मॉडल पर जनता ने दमदार जनादेश दिया है। गुजरात इलेक्शन में भी बुलडोजर बाबा ने जबरदस्त कैंपेनिंग की। आइए जानते हैं योगी का गुजरात चुनाव का रिपोर्ट कार्ड।
23 में से 18 नं-फर्स्ट क्लास विद डिक्टिंक्शन..ये है गुजरात चुनाव में योगी का रिपोर्ट कार्ड है। और इस तरह योगी ने एक बार फिर पीएम मोदी का भरोसा बरकरार रखा। जी हां गुजरात चुनावों में धुआंधार प्रचार करने वाले योगी आदित्यनाथ 80 फीसदी सीटों पर जीत दिलाई। हालांकि गुजरात की प्रचंड जीत को योगी ने मोदी के लिए जनता का स्नेह करार दिया। सीएम योगी ने ट्वीट किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है। इस प्रचंड विजय के लिए पीएम मोदी और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई।
बीजेपी में ब्रांड मोदी के बाद योगी ही सबसे बड़ा ब्रांड है। ये बात पहले भी कई चुनावों में साफ हो चुकी है। क्योंकि योगी हिंदुत्व के सबसे बड़े पोस्टर ब्वॉय के तौर पर माने जाते हैं। अपनी बातों को साफ और बेलाग तरीके से रखने के लिए बुलडोजर बाबा जाने जाते हैं। यही कारण है कि योगी को पीएम मोदी की तरह ही जीत की गारंटी माना जाने लगा है।
महज 15 दिनों में योगी ने जिन 23 सीटों पर प्रचार किया उसमें से 18 सीटों पर बीजेपी ने विजय पताका फहराई। योगी ने जिन सीटों पर लोगों से वोट मांगा वहां 80 फीसदी सीटों पर कमल खिला। जो सीटें विरोधियों के खाते में गई भीं, वहां भी बेहद कम अंतर से बीजेपी सीट हारी।
गुजरात में बाबा का बुलडोजर की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाइये कि योगी ने कई इलाकों में एक ही दिन में 3-4 रैलियां की। और गुजरात में चुनाव प्रचार का आगाज 18 नवंबर को उसी मोरबी सीट से किया। जहां 2 नवंबर को हुए ब्रिज हादसे के बाद विरोधी बीजेपी पर हमलावर मुद्रा में थे। मोरबी की सीट एक बार फिर बीजेपी के खाते में गई है।
18 नवंबर को योगी ने सूरत के चोर्यासी, भरूच के झगड़िया और मोरबी के वांकानेर में रैलियां की थी ये तीनों सीटें बीजेपी ने जीती हैं। इसी तरह 26 नवंबर को योगी ने गिर सोमनाथ, भावनगर अमरेली और विरमगाम कुल 4 जगह रैलियां की थी जिसमे भावगनर को छोड़कर बाकी 3 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है।
सबकी नजरें गोधरा पर थीं। 2002 गुजरात दंगों के बाद से ही ये सीट हमेशा से चर्चा में रही है। बड़ी संख्या में यहां मुस्लिम वोटर हैं--जहां योगी ने 29 नवंबर को रैली की थी। यहां से 5 बार के विधायक सीके राउलजी ने जीत दर्ज की। ये वही विधायक हैं, जिन्होंने बिलकिस बानो के बलात्कारियों के बचाव में बयान दिया था। जिसका काफी विरोध हुआ था।
योगी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल की नैय्या विरमगाम में पार कराई, हालांकि यहां मुकाबला आखिर तक बेहद दिलचस्प रहा। योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा और अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को उठाया।
उत्तर प्रदेश में विरोधियों के संरक्षण में फले फूले पेशेवर दंगाई, गुंडे और अपराधियों को कामयाबी के साथ खत्म करने का मुद्दा उठाया। यूपी को दंगा मुक्त बनाने के लिए बुलडोजर चलाने का अपना पुराना फॉर्मूला दोहराया और लोगों की खूब तालियां बटोरी। लोकप्रिय योगी की बातों को गुजरात की जनता ने हाथोंहाथ लिया--जिसका नतीजा गुजरात की रिकॉर्डतोड़ जीत के रूप में सामने आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited