गुजरात चुनाव में भी चला यूपी सीएम योगी का जादू, जिन सीटों पर किया प्रचार, 80 फीसदी पर खिला कमल

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस जीत में पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान तो है ही लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका भी कम नहीं है। उन्होंने जितनी सीटों पर प्रचार किया उनमें से 80 प्रतिशत पर कमल खिला।

करीब 48 घंटे बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। गुजरात में जनता ने जो जनादेश दिया है उसमें बड़ी भूमिका पीएम मोदी की है। साथ ही सीएम योगी के गवर्नेंस मॉडल की भी जीत में चर्चा हो रही है। इसी साल हुए विधानसभा चुनावों में यूपी में मोदी-योगी गवर्नेंस मॉडल पर जनता ने दमदार जनादेश दिया है। गुजरात इलेक्शन में भी बुलडोजर बाबा ने जबरदस्त कैंपेनिंग की। आइए जानते हैं योगी का गुजरात चुनाव का रिपोर्ट कार्ड।

23 में से 18 नं-फर्स्ट क्लास विद डिक्टिंक्शन..ये है गुजरात चुनाव में योगी का रिपोर्ट कार्ड है। और इस तरह योगी ने एक बार फिर पीएम मोदी का भरोसा बरकरार रखा। जी हां गुजरात चुनावों में धुआंधार प्रचार करने वाले योगी आदित्यनाथ 80 फीसदी सीटों पर जीत दिलाई। हालांकि गुजरात की प्रचंड जीत को योगी ने मोदी के लिए जनता का स्नेह करार दिया। सीएम योगी ने ट्वीट किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है। इस प्रचंड विजय के लिए पीएम मोदी और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई।

बीजेपी में ब्रांड मोदी के बाद योगी ही सबसे बड़ा ब्रांड है। ये बात पहले भी कई चुनावों में साफ हो चुकी है। क्योंकि योगी हिंदुत्व के सबसे बड़े पोस्टर ब्वॉय के तौर पर माने जाते हैं। अपनी बातों को साफ और बेलाग तरीके से रखने के लिए बुलडोजर बाबा जाने जाते हैं। यही कारण है कि योगी को पीएम मोदी की तरह ही जीत की गारंटी माना जाने लगा है।

End Of Feed