सीएम योगी ने 'दीपावली' एवं 'छठ पूजा' पर्वों के सुचारू आयोजन के दिए निर्देश, बोले-आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान

Deepawali & Chhath Puja in UP: दीपावली और छठ पूजा के पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम मीटिंग कर कहा है कि सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम, हर शहर में सुचारू ट्रैफिक का बनाएं प्लान, संवेदनशील क्षेत्रों में करें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

मुख्यमंत्री ने दीपावली एवं छठ पूजा आदि पर्वों के सुचारू आयोजन के लिए दिए दिशा-निर्देश

मुख्य बातें
  • मुख्यमंत्री ने कहा- हर्ष उल्लास के साथ मने पर्व-त्योहार, नागरिक सुविधाओं में न हो कमी
  • मुख्यमंत्री ने दीपावली एवं छठ पूजा आदि पर्वों के सुचारू आयोजन के लिए दिए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने कहा- आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम, हर जगह हों फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आहूत प्रदेशस्तरीय बैठक में आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के सुचारु आयोजन, अतिवृष्टि के बीच राहत कार्यों को तेज करने, आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (क्षेत्र), समस्त पुलिस आयुक्त (कानपुर, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी लखनऊ), पुलिस महानिरीक्षक (क्षेत्र), पुलिस उप महानिरीक्षक (परिक्षेत्र), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, जिला स्तर पर तैनात अधीक्षण, अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत) आदि अधिकारियों की सहभागिता रही।

End Of Feed