माफियाओं को सीएम योगी का सख्त संदेश, कहा- 'आज अपराधियों की पैंट गीली हो रही'-Video

UP CM Yogi Adityanath on Mafia

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर निशाना साधते हुए उन्हें सख्त संदेश दिया

मुख्य बातें
  1. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर निशाना साधते हुए उन्हें सख्त संदेश दिया
  2. सीएम योगी ने कहा-'आज जब कोर्ट उन्‍हें सजा सुनाती है तो उनकी पैंट गीली हो जाती है'
  3. उन्होंने काह- 'राज्य में कानून का राज कायम रहेगा और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है'

UP CM Yogi Adityanath on Mafia: सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस-वे के पास बन रहे पेप्सिको के बॉटलिंग प्‍लांट के शिलान्‍यास के मौके पर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा - 'आज यूपी बदल चुका है जो लोग पहले कानून व्‍यवस्‍था से खेलते थे आज जब कोर्ट उन्‍हें सजा सुनाती है तो उनकी पैंट गीली हो जाती है'

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर और देवरिया दौरे पर थे, गोरखपुर में सीएम योगी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर निशाना साधते हुए उन्हें सख्त संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अब शोभायात्रा पर फूल बरसते हैं पहले की तरह बम नहीं बरसते हैं उत्तर प्रदेश में अपराधी आज जान बचाने के लिए भाग रहे हैं और ये सरकार की सख्ती का ही असर है कि हमारी सरकार में अब अपराधियों की पैंट गीली हो रही है।

'राज्य में कानून का राज कायम रहेगा'

उन्होंने कहा, 'जनता पहले देखती थी कि कैसे माफिया उन्हें (जनता को) तबाह करते थे, उद्योगपतियों को धमकी भेजते थे, व्यापारियों का अपहरण करते थे। आज उनकी सब सिट्टी-पिट्टी गुम है, सब को जान के लाले पड़े हुए हैं।' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेगा और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनायी गई है

मुख्‍यमंत्री की यह टिप्पणी प्रयागराज की सांसद/विधायक अदालत द्वारा माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और दो अन्य को 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कुछ दिनों बाद आई है।अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनायी गई है। उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। समाजवादी पार्टी के 60 वर्षीय पूर्व सांसद को प्रयागराज में मामले की सुनवाई के लिए गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से लाया गया था। पुलिस काफिले में जेल से निकलने से पहले अतीक अहमद ने कहा था कि उन्हें डर है कि उनकी हत्या की जा सकती है।

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या

हाल में प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली बरसाकर हत्या कर दी गयी। 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उनके भाई व परिवारजनों के खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। उमेश पाल की हत्‍या के बाद विधानसभा के बजट सत्र में योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा था कि 'माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited