UP : उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनावों का रास्ता साफ, सर्वे आयोग ने CM योगी को सौंपी अपनी रिपोर्ट

UP Local Body Elections : आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस राम अवतार सिंह और चार अन्य पूर्व नौकरशाह चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा एवं ब्रजेश कुमार सोनी ने सीएम के आवास पर उनसे मुलाकात की और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा की मौजूदगी में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।

यूपी में अब होंगे शहरी निकाय चुनाव।

Local Body Elections : उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। रिपोर्टों के मुताबिक करीब दो महीने के बाद ओबीसी आयोग ने गुरुवार को अपनी 350 पन्ने की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी। कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की नुमाइंदगी पर सर्वे करने के लिए एक पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया था। समझा जाता है कि सर्वे रिपोर्ट जमा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी और योगी सरकार निकाय चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

संबंधित खबरें

पांच सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंपी

संबंधित खबरें

बता दें कि यूपी के शहरी निकाय चुनाव का यह मामला हाई कोर्ट में गया था जिसके बाद अदालत ने नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश दिया। रिपोर्टों के अनुसार आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस राम अवतार सिंह और चार अन्य पूर्व नौकरशाह चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा एवं ब्रजेश कुमार सोनी ने सीएम के आवास पर उनसे मुलाकात की और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा की मौजूदगी में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।

संबंधित खबरें
End Of Feed