'चरम पर है बेरोजगारी...', डबल इंजन सरकार पर अजय राय का तीखा तंज; जानें क्या बोले

UP Politics : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जुबानी प्रहार किया है। उन्होंने गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी हर जगह है। इस मौके पर पीसीसी चीफ ने डबल इंजन सरकार पर भी सवाल उठाया।

पीएम मोदी पर बरसे अजय राय।

Ajay Rai vs Narendra Modi: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल किया है। सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश के लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं।

गुजरात मॉडल पर अजय राय का तीखा तंज

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी पूरे देश में गुजरात मॉडल के नाम पर आए थे। आप उनके प्रदेश में बेरोजगारी का आलम देख सकते हैं, मैं गुजरात मॉडल की बात कर रहा हूं। बेरोजगारी हर जगह है, लेकिन मैं आपको गुजरात की बात बता रहा हूं।'

जेपी नड्डा के बयान का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बेरोजगारी को लेकर बयान आया था कि, जो अनपढ़ हैं, सिर्फ उनको ही बेरोजगारी दिखती है, ऐसे तो यहां जितने लोग बैठे हैं, सभी अनपढ़ हुए। उन्होंने कहा कि बीएचयू में छात्रा के साथ जो हुआ, उसमें भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल हैं।

End Of Feed