केशव मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा परिवार था मौजूद

Keshav Maurya Son Car Accident: केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य अपनी पत्नि अंजलि को रायबरेली के पिछवारा से लेने गए हुए थे। वह ससुराल से वापस प्रयागराज अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार में योगेश मौर्य के अलावा उनकी पत्नि अंजलि और बेटी अग्रिमा भी मौजूद थी।

Keshav Prasad Maurya son car accident

केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट।

Keshav Maurya Son Car Accident: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट हुआ है। यह हादसा गुरुवार रात रायबरेली जिले में हुआ। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम के बेटी की कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। कार में योगेश मौर्य के अलावा बहू अंजलि और पोती अग्रिमा भी मौजूद थी। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी बाल-बाल बच गए। अधिकारियों का कहना कि हादसा जगतपुर थाना क्षेत्र में ऊंचाहार रोड पर दुर्गा होटल के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य अपनी पत्नि अंजलि को रायबरेली के पिछवारा से लेने गए हुए थे। वह ससुराल से वापस प्रयागराज अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऊंचाहार रोड पर दुर्गा होटल के बाद बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टककर से कार कार एक्सल टूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दूसरे वाहन से किए गए रवाना

पुलिस और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर केशव मौर्य के बेटे और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। यहां कुछ देर रुकने के बाद तीनों को दूसरे वाहन से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। वहीं, अधिकारियों ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बेकाबू ट्रक प्रयागराज की तरफ जा रहा था, उसकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited