जिन ब्यूटी सलून में काम करते हों मर्द, वहां न जाएं महिलाएं...ऐसी जगह जाना 'गैरकानूनी'- बोले मौलाना, विवाद
वैसे, मौलाना की इस अपील से जुड़ी खबर के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को पता लगा, वे इस पर अपनी राय और प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने उनकी टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की और आलोचना की।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
उत्तर प्रदेश (यूपी) के सहारनपुर जिला में मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने मुस्लिम महिलाओं को सलाह दी है कि वे ऐसे ब्यूटी सलून में न जाया करें, जहां पर मर्द काम करते हैं। ऐसी जगह पर जाना और मेकअप कराना गैरकानूनी और वर्जित है।
शुक्रवार (17 नवंबर, 2023) को कासमी ने कहा कि महिलाओं को ऐसे सैलून का चयन करना चाहिए जहां केवल महिला कर्मचारी हों। वैसे, मौलाना की इस अपील से जुड़ी खबर के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को पता लगा, वे इस पर अपनी राय और प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने उनकी टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की और आलोचना की।
दरअसल, पिछले महीने कानपुर की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने सऊदी अरब से फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। उसे इसलिए तलाक दिया क्योंकि महिला ने अपनी आईब्रो बनवाई थी।
गुलसैबा ने पुलिस को बताया कि उसका पति पुराने जमाने की सोच का था। उसने उसके फैशन विकल्पों पर आपत्ति जताई। महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे वीडियो कॉल की, इस दौरान उसने उसकी आईब्रो को बना हुआ देखा।
इसके बाद व्यक्ति ने उससे सवाल किया की आईब्रो क्यों बनवाई। उस पर महिला ने कहा अनियंत्रित बालों के कारण उसका फेस अच्छा नहीं लग रहा था, इससे वह क्रोधित हो गया और महिला को फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited