जिन ब्यूटी सलून में काम करते हों मर्द, वहां न जाएं महिलाएं...ऐसी जगह जाना 'गैरकानूनी'- बोले मौलाना, विवाद

वैसे, मौलाना की इस अपील से जुड़ी खबर के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को पता लगा, वे इस पर अपनी राय और प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने उनकी टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की और आलोचना की।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

उत्तर प्रदेश (यूपी) के सहारनपुर जिला में मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने मुस्लिम महिलाओं को सलाह दी है कि वे ऐसे ब्यूटी सलून में न जाया करें, जहां पर मर्द काम करते हैं। ऐसी जगह पर जाना और मेकअप कराना गैरकानूनी और वर्जित है।

शुक्रवार (17 नवंबर, 2023) को कासमी ने कहा कि महिलाओं को ऐसे सैलून का चयन करना चाहिए जहां केवल महिला कर्मचारी हों। वैसे, मौलाना की इस अपील से जुड़ी खबर के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को पता लगा, वे इस पर अपनी राय और प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने उनकी टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की और आलोचना की।

दरअसल, पिछले महीने कानपुर की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने सऊदी अरब से फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। उसे इसलिए तलाक दिया क्योंकि महिला ने अपनी आईब्रो बनवाई थी।

End Of Feed