बिजली चोरी के मामले में संभल सांसद को मिली 7 मार्च तक की मोहलत, जुर्माना नहीं भरो तो...
Uttar Pradesh: संभल के सांसद जिया उर रहमान को लंबित जुर्माने मामले में बिजली विभाग ने सात मार्च तक का समय दिया है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता नवीन गौतम ने शनिवार को मीडियासे बात करते हुए संभल के सांसद पर लगाए गए 1.91 करोड़ रुपये के जुर्माने के संबंध में जानकारी दी।

SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क।
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये के लंबित जुर्माने पर स्पष्टीकरण देने के लिए सात मार्च तक का समय दिया है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता नवीन गौतम ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संभल के सांसद पर लगाए गए 1.91 करोड़ रुपये के जुर्माने के संबंध में जानकारी दी।
सांसद जिया उर रहमान को अब तक दो नोटिस भेजे गए
नवीन गौतम ने बताया कि सांसद के अधिवक्ता ने सात फरवरी को इस मामले में अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया था, जिस पर सात मार्च की सुनवाई की नयी तारीख तय की गयी। यह पूछे जाने पर कि इस मामले में कितने नोटिस जारी किए गए हैं, गौतम ने पुष्टि की कि सांसद को अब तक दो नोटिस भेजे गए हैं।
बिजली चोरी के आरोप के बाद सांसद पर लगा जुर्माना
क्या सांसद जिया उर रहमान ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया था, इस पर गौतम ने कहा कि आज तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। अगर सात मार्च तक सांसद की ओर से कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? इस पर गौतम ने कहा कि सांसद के लिए कोई साक्ष्य प्रस्तुत करने का यह आखिरी अवसर होगा, और उसके बाद मामले को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पिछले साल दिसंबर में बिजली चोरी के आरोप के बाद बिजली विभाग ने सांसद पर जुर्माना लगाया था।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

कैश कांड: मोबाइल से VIDEO हुआ रिकॉर्ड या नहीं? 8 पुलिस कर्मियों के फोन जब्त, हो रही फॉरेंसिक जांच

PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा

बंगाल के भाटपाड़ा में BJP नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर फेंके गए बम, हुई गोलीबारी

मल्लिकार्जुन खरगे ने DCC अध्यक्षों को दिया जीत का मंत्र, बनाई नई रणनीति; कहा- BJP के पास नहीं है बहुमत

Jammu & Kashmir Encounter: ग्रेनेड-रॉकेट फायर से थर्राया कठुआ, सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़; 2 आतंकी ढेर 5 जवान घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited