Live Updates: किसानों का संसद तक विरोध मार्च, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू, बैरिकेडिंग, तोड़ आगे बढ़े
बीकेपी नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी जिससे कई किमी. लंबा जाम लग गया।
किसानों का विरोध मार्च (File photo)
- उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा से दिल्ली में संसद परिसर तक विरोध मार्च
- नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की पांच प्रमुख मांगों को लेकर मार्च
- पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा उपाय बढ़ाए, कई जगह लगा लंबा जाम
Farmers Protest March: उत्तर प्रदेश के किसान आज नोएडा से दिल्ली में संसद परिसर तक विरोध मार्च निकालने जा रहे हैं। किसानों के दिल्ली कूच का असर दिखने भी लगा है। कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है। वहीं, यमुना पुल पर हजारों गाड़ियों की लंबी कतार
दिख रही है। डायवर्जन के वजह से दिल्ली जाने वाले रूट पर ट्रैफिक दबाव बढ़ा।
जानिए अब तक का अपडेट दलित प्रेरणा स्थल पर जुटे किसानों और पुलिस की भिड़ंत हो गई। पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही थी। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दलित प्रेरणा स्थल पर लगाई गई पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी आगे की तरफ बढ़ गए।
यूपी पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएड के बीच दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड लगाए।
नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की अपनी पांच प्रमुख मांगों को लेकर किसान संगठन विरोध मार्च निकाल रहे हैं। इनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं और मार्गों को डायवर्ट किया है। विरोध मार्च ऐसे वक्त पर निकाला जा रहा है, जब संसद में इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है।
प्रदर्शनकारियों की क्या-क्या मांगें
किसान पुराने अधिग्रहण कानून के तहत 10 प्रतिशत भूखंडों के आवंटन और 64.7 प्रतिशत बढ़े हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जो बाजार दर के मुआवजे से चार गुना है। वे यह भी चाहते हैं कि भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए, उच्चाधिकार समिति द्वारा पारित मुद्दों पर सरकारी आदेश और आबादी वाले क्षेत्रों का उचित निपटान किया जाए। प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान परिषद (BKP) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से जुड़े हुए हैं। बीकेपी नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे शुरू होगा और किसान पैदल और ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। गौतमबुद्ध नगर, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत 20 जिलों के किसान मार्च में हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए
विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च करने से रोकने के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर अवरोधक लगा दिए हैं। पुलिस वाहनों की गहन जांच करेगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है। लोगों को कुछ मार्गों पर संभावित ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग पर और ग्रेटर नोएडा में सिरसा से सूरजपुर होते हुए परी चौक पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
रूट डायवर्जन किया गया
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक, सेक्टर 15, संदीप पेपर मिल चौक और झुंडपुरा चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए और सेक्टर 51 से सेक्टर 60 और मॉडल टाउन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited