Live Updates: किसानों का संसद तक विरोध मार्च, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू, बैरिकेडिंग, तोड़ आगे बढ़े

बीकेपी नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी जिससे कई किमी. लंबा जाम लग गया।

किसानों का विरोध मार्च (File photo)

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा से दिल्ली में संसद परिसर तक विरोध मार्च
  • नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की पांच प्रमुख मांगों को लेकर मार्च
  • पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा उपाय बढ़ाए, कई जगह लगा लंबा जाम

Farmers Protest March: उत्तर प्रदेश के किसान आज नोएडा से दिल्ली में संसद परिसर तक विरोध मार्च निकालने जा रहे हैं। किसानों के दिल्ली कूच का असर दिखने भी लगा है। कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है। वहीं, यमुना पुल पर हजारों गाड़ियों की लंबी कतार

दिख रही है। डायवर्जन के वजह से दिल्ली जाने वाले रूट पर ट्रैफिक दबाव बढ़ा।

जानिए अब तक का अपडेट दलित प्रेरणा स्थल पर जुटे किसानों और पुलिस की भिड़ंत हो गई। पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही थी। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दलित प्रेरणा स्थल पर लगाई गई पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी आगे की तरफ बढ़ गए।

यूपी पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएड के बीच दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड लगाए।

End Of Feed