यूपीः DM का फर्जी टि्वटर अकाउंट बना शेयर कीं पत्रकार की आपत्तिजनक तस्वीर, रिपोर्ट दर्ज

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बयान जारी कर बताया कि 23 सितंबर को जन सुनवाई के दौरान यह मामला संज्ञान में आया था। बयान में कहा गया है कि फर्जी ट्विटर अकाउंट पहले ‘डीएम आर्यका अखौरी’ और वर्तमान में ‘फैन ऑफ आर्यका आखौरी’ के नाम से संचालित किया जा रहा है। इस ट्विटर हैंडल पर भ्रामक सूचनाएं दी जा रही हैं।

तस्वीर का प्रयोग सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर एक महिला पत्रकार की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई। यह मामला फोटो में छेड़छाड़ कर उसे साझा करने से जुड़ा हुआ है, जिसकी जानकारी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि इस फोटो में महिला पत्रकार और एक संत आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए। मामले की जानकारी पर महिला पत्रकार ने शिकायत दी, जिसके बाद सेक्टर 24 पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई।

इस बीच, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि महिला पत्रकार ने थाना सेक्टर 24 में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि डीके खान नामक एक शख्स ने इस ट्विटर हैंडल से 16 सितंबर को महिला पत्रकार की एक अश्लील फोटो शेयर की। इसी हैंडल से कई बार साधु-संतों और पत्रकारों के लिए विवादित ट्वीट किए गए थे। द्विवेदी ने आगे कहा- अब आरोपी ने गाजीपुर की डीएम के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बयान जारी कर बताया कि 23 सितंबर को जन सुनवाई के दौरान यह मामला संज्ञान में आया था। बयान में कहा गया है कि फर्जी ट्विटर अकाउंट पहले ‘डीएम आर्यका अखौरी’ और वर्तमान में ‘फैन ऑफ आर्यका आखौरी’ के नाम से संचालित किया जा रहा है। इस ट्विटर हैंडल पर भ्रामक सूचनाएं दी जा रही हैं। बयान में कहा गया है कि अखौरी का ट्विटर पर सिर्फ एक आधिकारिक अकाउंट है, इसके अलावा कोई दूसरा टि्वटर अकाउंट नहीं है।

End Of Feed