UP: बर्थडे पार्टी में खा लिया छोला-चावल तो 24 बच्चों समेत 50 से अधिक पड़ गए बीमार, भरा अस्पताल

बीमार हुए लोगों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सीएचसी में इन लोगों के पहुंचने के बाद सारे बेड भर गए, जबकि बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आए हैं। ऐसे में लखनऊ के अन्य हॉस्पिटल अलर्ट मोड में रखे गए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (कैन्वा)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज में आने वाले गौरा इलाके में गड़बड़ खाना खाने से कथित तौर पर आधा दर्जन बच्चों समेत 50 लोगों की तबीयत खराब हो गई। ये सारे लोग गांव में एक शख्स के बेटे (एक साल के) की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, जहां पर उन्होंने केक कटने के बाद छोले-भठूरे और चावल खाए थे।

सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पार्टी से खाना खाकर लौटने के बाद इन सभी का स्वास्थ्य बिगड़ गया। इन्हें उल्टी और दस्त के साथ पेट दर्द की दिक्कत होने लगी। जब सबके बीमार होने की खबर सामने आई तो लोग और उनके परिजन दंग रह गए। बीमार हुए लोगों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सीएचसी में इन लोगों के पहुंचने के बाद सारे बेड भर गए, जबकि बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आए हैं। ऐसे में लखनऊ के अन्य हॉस्पिटल अलर्ट मोड में रखे गए हैं।

End Of Feed