UP: बर्थडे पार्टी में खा लिया छोला-चावल तो 24 बच्चों समेत 50 से अधिक पड़ गए बीमार, भरा अस्पताल
बीमार हुए लोगों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सीएचसी में इन लोगों के पहुंचने के बाद सारे बेड भर गए, जबकि बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आए हैं। ऐसे में लखनऊ के अन्य हॉस्पिटल अलर्ट मोड में रखे गए हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (कैन्वा)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज में आने वाले गौरा इलाके में गड़बड़ खाना खाने से कथित तौर पर आधा दर्जन बच्चों समेत 50 लोगों की तबीयत खराब हो गई। ये सारे लोग गांव में एक शख्स के बेटे (एक साल के) की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, जहां पर उन्होंने केक कटने के बाद छोले-भठूरे और चावल खाए थे।
सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पार्टी से खाना खाकर लौटने के बाद इन सभी का स्वास्थ्य बिगड़ गया। इन्हें उल्टी और दस्त के साथ पेट दर्द की दिक्कत होने लगी। जब सबके बीमार होने की खबर सामने आई तो लोग और उनके परिजन दंग रह गए। बीमार हुए लोगों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सीएचसी में इन लोगों के पहुंचने के बाद सारे बेड भर गए, जबकि बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आए हैं। ऐसे में लखनऊ के अन्य हॉस्पिटल अलर्ट मोड में रखे गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, शुरुआती तौर पर यह केस फूड पॉइजनिंग का मालूम पड़ता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पीड़ितों को दस्त-उल्टी के साथ बुखार आया है। डॉक्टरों का एक दल गांव भेजा गया है, जहां वे घर-घर जा चेकअप कर रहे हैं। पूछा जा रहा है कि और कौन उस पार्टी में शरीक हुआ था। ग्रामीणों को कैंप लगाकर ओआरएस के घोल बांटे जाने के साथ उचित दवाई मुहैया कराई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited