अमेरिका और नीदरलैंड UP में करेंगे भारी निवेश, टीम योगी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले मिली बड़ी सफलता

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विभिन्न देशों में रोड शो और व्यापारिक बैठकें कीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य को हासिल करने के लिए 18 देशों में रोड शो के लिए आठ टीमें भेजी हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

UP Global Investors Summit 2023: यूपी में फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है। इसी क्रम में सीएम योगी खुद यूपी में निवेश लाने के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं। यही कारण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशों से भारी निवेश आना तय हो गया है। सीएम योगी ने जिन आठ टीमों को निवेश के लिए अलग-अलग देशों में भेजा था, वो सफल होती दिख रही हैं।

निवेशकों में उत्साह

टीम योगी को लगभग सभी देशों से सकारात्मक परिणाम मिले हैं। अमेरिका से लेकर यूरोप तक के निवेशक यूपी में निवेश के लिए उत्सुक नजर आए हैं। इस क्रम में नीदरलैंड्स और अमेरिका से मिले निवेश के तमाम प्रस्ताव टीम योगी का उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं। इन प्रस्तावों में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं की यूनिट से लेकर वेस्ट टू एनर्जी यूनिट्स, वेलनेस सेंटर, इको टूरिज्म रिसॉर्ट, आईटी सेंटर, मल्टी स्पोर्ट्स सेंटर समेत कई बड़ी यूनिट्स की स्थापना के लिए टीम योगी के साथ करार किए गए हैं।

End Of Feed