महाकुंभ में आग की घटना के बाद यूपी सरकार का दिशानिर्देश, लोगों से सजग रहने की अपील, नंबर भी जारी किए
Maha Kumbh Fire: महा कुंभ की भीषण आग की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपने इस दिशानिर्देश में सरकार ने समयपूर्व चेतावनी जारी करने पर जोर दिया है।
महाकुंभ की आग पर दिशानिर्देश।
Maha Kumbh Fire: महा कुंभ की भीषण आग की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपने इस दिशानिर्देश में सरकार ने समयपूर्व चेतावनी जारी करने पर जोर दिया है। आग की घटनाओं पर सरकार ने लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है। सरकार ने कहा है कि मेले में आग की कोई घटना देखने या किसी भी आपात स्थिति का सामना होने की स्थिति में लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। आग की घटनाओं पर सरकार ने लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है।
इन नंबरों पर दें जानकारीं
सरकार ने कहा है कि मेले में आग की कोई घटना देखने या किसी भी आपात स्थिति का सामना होने की स्थिति में लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। सरकार ने इस तरह की घटनाओं की जानकारी 112, 1920, 1090 पर दने की अपील की है। दिशानिर्देश में आग जैसी आपात स्थिति पैदा होने पर लोगों से शांत रहने और खुद को खतरे में डाले बिना अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। साथ ही आग लगने पर सबसे नजदीक निकासी मार्ग के बारे में जानकारी रखने के लिए कहा गया है।
करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए
महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग, गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए। हालांकि, अग्मिशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर -19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
15-16 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई
उन्होंने बताया, 'करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में 18 तंबू जलकर नष्ट हो गए। एलपीजी सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से फैली थी।' शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल से धुंए का गुबार उठने से अखाड़ों के आस-पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मौनी अमावस्या से पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज में मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited