खाली पदों से लेकर आवारा पशुओं तक...BJP सांसद वरुण गांधी ने सरकार को दिखाया 'आईना', बोले- जल्द हो हल

बीजेपी सांसद वरुण गांधी रविवार (आठ जनवरी, 2023) को अपने संसदीय क्षेत्र में थे। उन्होंने वहां के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में किसानों से संवाद किया।

varun gandhi

उत्तर प्रदेश (यूपी) के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश (यूपी) के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है। खाली पड़े सरकारी पदों से लेकर आवारा पशुओं के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल हो जाना चाहिए। उन्होंने इसके अलावा चेताते हुए कहा है कि चीनी मिलों ने अगर फौरन भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर अगली सभा आयोजित की जाएगी।
ये सारी बातें उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं। वह दो टूक बोले- या तो चीनी मिलें किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान करें या फिर वे प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें। सांसद ने इस दौरान दो स्थानीय चीनी मिलों का नाम भी लिया था।
इतना ही नहीं, उन्होंने देश में नौकरी संकट को लेकर भी सवाल दागा। वह बोले, ‘‘एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं। सरकार को ये पद भरने चाहिए। इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं।’’
गांधी जब अपनी बात रख रहे थे, तब किसानों ने सांसद के सामने आवारा पशुओं का मुद्दा उठा दिया। कहा कि आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या का जल्द हल करना चाहिए।
उनके मुताबिक, "पुलिस विभाग की भी काफी शिकायतें आ रही हैं।" कार्यक्रम के दौरान किसानों ने एक चौकी प्रभारी की शिकायत की, जिसे गांधी ने मंच से फटकार लगा दी। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में एक बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है। बाकी पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर सीटें पीलीभीत जिले की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited