खाली पदों से लेकर आवारा पशुओं तक...BJP सांसद वरुण गांधी ने सरकार को दिखाया 'आईना', बोले- जल्द हो हल

बीजेपी सांसद वरुण गांधी रविवार (आठ जनवरी, 2023) को अपने संसदीय क्षेत्र में थे। उन्होंने वहां के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में किसानों से संवाद किया।

उत्तर प्रदेश (यूपी) के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी। (फाइल)

उत्तर प्रदेश (यूपी) के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है। खाली पड़े सरकारी पदों से लेकर आवारा पशुओं के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल हो जाना चाहिए। उन्होंने इसके अलावा चेताते हुए कहा है कि चीनी मिलों ने अगर फौरन भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर अगली सभा आयोजित की जाएगी।
संबंधित खबरें
ये सारी बातें उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं। वह दो टूक बोले- या तो चीनी मिलें किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान करें या फिर वे प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें। सांसद ने इस दौरान दो स्थानीय चीनी मिलों का नाम भी लिया था।
संबंधित खबरें
इतना ही नहीं, उन्होंने देश में नौकरी संकट को लेकर भी सवाल दागा। वह बोले, ‘‘एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं। सरकार को ये पद भरने चाहिए। इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed